रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंशुल अविजित ने राजधानी रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि एक बार फिर झारखण्ड मे कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के द्वारा कई अडचने पैदा करने के बाद भी एक सशक्त और विकासशील सरकार चलाने मे हम सफल रहे। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार गरीबी नहीं गरीबों को मारती है।
उन्होंने राज्य मे दुबारा सरकार बनाने पर दस लाख नौकरी, पंद्रह लाख तक का सरकार बनेगी मुफ्त इलाज, किसानों को एमएसपी और महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने का वायदा किया। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनायें कांग्रेस शासित दूसरे राज्यों मे पहले से चल रही है कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सरना धर्म कोड वे लागू करायेंगे। क्योंकि, यह आदिवासियों की अस्मिता से जुडा मामला है।