Monday, November 10, 2025
Homeखबर स्तम्भदेवघर जेल में सभी वार्डों की ली गई तलाशी

देवघर जेल में सभी वार्डों की ली गई तलाशी

देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के नेतृत्व में बुधवार को देवघर के केन्द्रीय कारा (जेल) में छापेमारी की गई। इस दौरान जेल के सभी महिला और पुरुष वार्डों की गहन तलाशी ली गई। सीसीटीवी फुटेज, विजिटर रजिस्टर और कारा परिसर की भी जांच की गई लेकिन किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।

जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और जेल के अंदर की स्थिति की निगरानी के लिए की गई थी। अधिकारियों ने अभियान की सफलता पर संतोष व्यक्त किया है और भविष्य में भी ऐसे सर्च ऑपरेशन जारी रखने का आश्वासन दिया। इस अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, एसडीपीओ, सीओ सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular