बोकारो : धनतेरस को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल है. खरीददरी के लिए बाजारों मे काफ़ी भींड देखी जा रही है. खासकर आज जवेलरी दुकानों मे भींड है, जहां बम्पर छूट के अपने ग्राहकों को दी जा रही है.ग्राहकों द्वारा जमकर खरीददारी की जा रही है. दुकानदारों एवं खरीददारों की माने तो कोरोना काल से उबरने के बाद पहली बार ग्राहक बाजार मे दिख रहे है.
ग्राहकों ने कहा की धनतेरस तथा दीपावली के मौके पर लक्ष्मी, गणेश की मूर्ति, कछुआ, सीके की खरीददारी अधिक होती है. वैसे जरूरत के मुताबिक बाइक, मोबाइल की भी बिक्री अधिक हो रही है.
