Monday, November 10, 2025
Homeखबर स्तम्भबुलेट और ट्रक में टक्कर, शाहिद कुरैसी की मौत

बुलेट और ट्रक में टक्कर, शाहिद कुरैसी की मौत

 गिरिडीह: मंगलवार की सुबह शहर के मेन रोड स्थित रोटरी आई हॉस्पिटल के पास हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बुलेट सवार युवक की मौत हो गई। मृतक शाहिद कुरैशी शहर के कुरैशी मोहल्ला का रहने वाला था। युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने नेताजी चौक के पास सड़क जाम कर दिया है| नगर थाना की पुलिस मौके पर मौज़ूद है और लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटाया गया बताया जाता है, कि रोटरी आई हॉस्पिटल के पास बुलेट सवार शाहिद कुरैसी ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर  स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया। बताया जाता है कि धनबाद ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।  वहीं मृतक के परिवार वालों को सांत्वना देने सदर अस्पताल पहुंचे सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू जेलकेएम के नेता नवीन आनंद चौरसिया माले नेता राजेश सिन्हा।

RELATED ARTICLES

Most Popular