गिरिडीह : धनवार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने आज नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इसके पूर्व निरंजन राय अपने पैतृक आवास कपलो से निकलकर जमामो मंदिर गए यहाँ उन्होंने पूजा अर्चना कर अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए खोरीमहुआ अनुमंडल पहुंचे। जहाँ हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। निरंजन राय ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया इस दौरान सड़क में मौजूद भारी भीड़ निरंजन राय जिंदाबाद के नारे लगाते रही। इसके बाद निरंजन ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में बाड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत किया. अपने सम्बोधन में श्री राय ने कहा कि चुनाव वह नहीं लड़ रहे हैं बल्कि यहाँ कि जनता चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनके चुनाव लड़ने से हो सकता हैं कि आने वाले समय में इडी और सीबीआई उन्हें तंग तबाह करें उससे आप लोगो को हताश परेशान होने की चिंता ना करें ज़ब आप बड़े काम के लिए कदम आगे कीजियेगा तो बाधा सामने आएगी. इस मौक़े पर भाजपा के कई सक्रिय कार्यकर्त्ता व नेता मौजूद थे.