Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भजयराम महतो की पार्टी जेकेएलएम के प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने नामांकन...

जयराम महतो की पार्टी जेकेएलएम के प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने नामांकन किया

गिरिडीह : विधानसभा क्षेत्र से जयराम महतो की पार्टी जेकेएलएम के प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने सोमवार को 12 बजे सिविल कोर्ट के बगल में स्थित अनुमंडल कार्यालय में नामांकन किया। इसके पहले बाइक जुलुश पचंबा के तेतरिया मैदान से निकाली गई। बाइक जुलूस में निकले नवीन आनंद चौरसिया ने पचंबा और शहरी क्षेत्र में रोड शो किया। बाइक में हजारों की संख्या में उनके समर्थक नारेबाजी करते हुए शहर में प्रवेश किया। इस मौके पर नवीन आनंद चौरसिया ने लोगों से समर्थन मांगा और इस बार के विधानसभा चुनाव में परिवर्तन करने की बात कही। नामांकन के दौरान इनके साथ पार्टी के प्रमुख लोग मौजूद थे। इस बाबत नवीन आनंद चौरसिया ने बताया कि गिरिडीह में विकास का काम पूरी तरह से फ्लॉप है। जनता के आशीर्वाद से सेवा करने का मौका मिलेगा तो विकास की लकीर खींची जाएगी पलायन को रोका जाएगा शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की व्यवस्था की जाएगी यहां के आदिवासी गरीब युवा के लिए काम किया जाएगा। कहां की बड़े-बड़े शिलान्यास का बोर्ड लगाने से कुछ नहीं होता विकास को तेज गति से धरातल पर उतारकर जनता को सुपुर्द करना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular