गिरिडीह : सोमवार का दिन गिरिडीह जिला के लिए नामांकन का दिन रहा | धनवार विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पार्टी प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया | बाबूलाल मरांडी खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष पहुंचे और पर्चा दाखिल किया | यहां इनके साथ केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह भी मौजूद रहे |इससे पहले बाबूलाल मरांडी अपने पैतृक गांव कोदाईबांध से निकले और गावां पहुंचे | यहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया | यहां मां दुर्गा की आराधना करने के बाद बाबूलाल मरांडी खोरीमहुआ के लिए रवाना हुए | इनके साथ भारी संख्या में पार्टी नेता और उनके समर्थक नजर आए.बता दें कि धनवार विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की सीट है | इस सीट पर बाबूलाल के खिलाफ भाकपा माले के राजकुमार यादव, जेएमएम के निजामुद्दीन अंसारी और निर्दलीय निरंजन राय ने ताल ठोकी है |