रांची : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक स्थित होटल अर्श में जुआ खेलने की सूचना पर शनिवार देर रात पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक बिल्डर रमेश शर्मा और जुआ खेलाने वाला मनोज पंडित को गिरफ्तार किया। साथ ही मौके से ताश के पत्ते, शराब और 1.70 लाख रुपये, गाना बजाने वाला बॉक्स भी बरामद किये गए हैं।
जुआ खेलने वाले लोगों ने होटल अर्श के तीसरे फ्लोर पर कमरे में लगे सीसीटीवी को टिश्यू पेपर से ढंक दिया था। इसके बाद जुआ का संचालन हो रहा था। इसी क्रम में कोतवाली डीएसपी प्रकाश को इसकी सूचना मिली और वह मौके पर छापेमारी के लिए पहुंच गये। हालांकिए पुलिस को देखते ही कुछ लोग मौके से फरार हो गये।दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी की।