Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भउमाशंकर अकेला सपा में शामिल, कांग्रेस पर लगाया आरोप

उमाशंकर अकेला सपा में शामिल, कांग्रेस पर लगाया आरोप

बरही : बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है कि टिकट बंटवारे में पैसे का खेल चला है, उनसे दो करोड़ मांगे गए थे. पैसे नहीं देने पर उनका टिकट काट दिया गया. कांग्रेस ने बरही विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काट दिया था. उमाशंकर अकेला शुक्रवार को सुबह के चार बजे पलामू में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया.

सपा में शामिल होने के बाद उमाशंकर अकेला ने बरही से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया. एक मीडिया से बातचीत में  उमाशंकर अकेला ने कहा कि कांग्रेस में उनका टिकट काट दिया है अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं और समाजवादी पार्टी के टिकट पर वे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर ईमानदार नेताओं को तरजीह नहीं दी जा रही है, ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया जो कभी कांग्रेस में नहीं रहा है. कांग्रेस में उनके जैसे नेताओं को अपमानित किया जा रहा है. वे दो करोड़ नहीं दे पाए जिस कारण उन्हें टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि वे जेपी आंदोलन के अनुयायी हैं, समय परिस्थिति बदलती है वे कांग्रेस में शामिल हुए थे.

उमा शंकर ने कहा कि उन्हें लगातार अपमानित किया जाता रहा. समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रभारी व्यास जी गौंड ने बताया कि पार्टी में भी कई धमाके होंगे, कई लोग सपा में शामिल होने वाले हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केश्वर यादव उर्फ रंजन यादव ने बताया कि झारखंड में समाजवादी पार्टी के सहयोग के बिना सरकार नहीं बनेगी.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular