Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भआलमगीर की जगह उनकी पत्नी निशत पाकुड़ से प्रत्याशी

आलमगीर की जगह उनकी पत्नी निशत पाकुड़ से प्रत्याशी

 रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. कांग्रेस ने पाकुड़ से जेल में बंद आलमगीर आलम की जगह उनकी पत्नी निशत आलम को उम्मीदवार बनाया है. वहीं पार्टी ने बरही से विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काटकर अरुण साहू को मिला टिकट दे दिया है. कांके विधानसभा सीट से सुरेश कुमार बैठा चुनावी मैदान में हैं.

पार्टी ने लगातार चौथी बार कांके सीट से सुरेश बैठा को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि कांग्रेस ने अब तक 28 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पार्टी ने पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. वहीं गुरुवार को सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. अभी बोकारो और धनबाद विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम ऐलान नहीं किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular