रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में सीपीआई एम (माकपा) के निम्न लिखित पदधारक स्टार प्रचारक के रूप में चुनाव कैंपेन में हिस्सा लेंगे। पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने गुरुवार को बताया कि 17 सदस्यों की सूची, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड को भेज दी गई है।
ये हैं 17 स्टार प्रचारकों की सूची
बृंदा कारात, पोलिट ब्यूरो मेंबर
डा.रामचंद्र डोम,पोलिट ब्यूरो मेंबर
प्रकाश विप्लव , केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह राज्य सचिव
सुफल महतो, सचिवमंडल, सदस्य
संजय पासवान
एहतेशाम अहमद
प्रफुल्ल लिंडा
सुखनाथ लोहरा
मो. इकबाल
समीर दास
शिबानी पाल
सुरजीत सिन्हा
विश्वजीत देब
शिव बालक पासवान
रंगोवती देवी
बीना लिंडा