रांची : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रिमो जयराम महतो ने डुमरी अनुमंडल सभागार में निर्वाची सह अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी के समक्ष अपना नामांकन 33 डुमरी विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात उन्होंने कहा कि हम झारखंड के स्थानीय नीति, रोजगार नीति व झारखंड को सजाने और संवारने आदि कई ज्वंलत मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं और मेरे जैसे साधारण युवक के प्रति जनता का प्रेम है.
जिसके कारण आज इतनी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए हैं. अब बड़े राजनीतिक घरानों का समय चला गया है. क्योंकि सब का एक दौर होता है, आज हम युवाओं का दौर है. जनता हमें आशीर्वाद देती है तो झारखंड को एक अलग पहचान मिलेगी.