रांची : पहले चरण में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का नामांकन का दौर जारी है. जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी महुआ मांझी ने नामांकन दाखिल किया तो वही दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी सी पी सिंह ने नामांकन पर्चा भरा. दोनों ही प्रत्याशी रांची विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपने-अपनी पक्ष में वोट करने की अपील की. भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता का भरपूर स्नेह और प्यार मिलता रहा है यही वजह है कि छह बार मुझे विधायक बनाने का काम किया
एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताया है इस भरोसे के लिए क्षेत्र की जनता और पार्टी के सिर्फ नेतृत्व का मैं आभार व्यक्त करता हूं, वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है. वहीं उन्होंने कहा कि जिस प्रतिद्वंदी क्या आप बात करते हैं उसका मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं लेकिन मैंने दो-दो बार हारने का काम किया है एक बार फिर रांची की जनता कमल खिलाने का काम करेगी.
वही इंडिया गठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी महुआ मांझी ने लोगों से इंडिया गठबंधन और अपने पक्ष में वोट को लेकर जनता से अपील किया उन्होंने कहा कि पिछली बार मैं महज 5000 वोटो से हार गई थी इस बार मुझे पूरा भरोसा है कि जनता भरोसा जताएगी और मुझे जीत हासिल कर आएगी उन्होंने कहा कि मैं एक लेखिका साहित्यकार और समाज सेवा से जुड़ी हुई हूं इसलिए कार्य करने का अनुभव. जनता से अपील है कि मुझे एक बार मौका दे.