धनबाद : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर डीआईजी सुरेंद्र झा के निर्देश पर बोकारो और धनबाद में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है| इसी दौरान मंगलवार की देर रात पुलिस ने धनबाद-बोकारो सीमा पर एक इनोवा कार से 71.97 लाख नकद बरामद किया है| तेलमोच्चो दामोदर पुल के निर्मित अंतर्जिला चेक नाका के पास से यह कैश बरामद हुआ है| इनकम टैक्स (आईटी) की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.इस संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात तेलमच्चो स्थित अंतर्जिला चेकनाका पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था|
इसी दौरान बोकारो से धनबाद जा रही इनोवा कार (कार संख्या जे एच 10 बी वाई – 9655) जैसे ही तेलमच्चो चेक नाका के समीप पहुंची, पुलिस को देखकर चालक ने कार घुमाकर भागने लगा. इनोवा को भागते देख पुलिस ने तत्काल बैरिकेडिंग लगाकर उसे पकड़ा| पुलिस ने जब कार की जांच की तो डिक्की समेत अन्य जगहों से भारी मात्रा में कैश बरामद किया| कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कार सवार लोगों से पूछताछ की तो सभी ने खुद को कभी रांची तो कभी बोकारो व्यवसायी बताया| संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने सभी रुपये को जब्त कर लिया| अहले सुबह पुलिस ने जब्त राशि को स्थानीय बैंक में गिनती कराया. तो पता चला कि कुल 71.97 लाख है|