चतरा : झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद कोटे से चतरा विधानसभा की प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने आज अपना नॉमिनेशन पत्र भरने के लिए अनुमंडल कार्यालय चतरा पहुंची। इस मौके पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह वर्तमान प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, झारखंड सरकार के निवर्तमान श्रम मंत्री सह रश्मि प्रकाश के ससुर सत्यानन्द भोक्ता, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोला यादव सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। नॉमिनेशन से पहले, रश्मि प्रकाश ने चतरा शहर के प्रसिद्ध काली मंदिर में पूजा-अर्चना की और माता दे आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके बाद, वे एसडीओ कार्यालय पहुंची और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद सभी नेता और प्रत्यासी सदर थाना मैदान में आयोजित जन सभा में पहुंचे। अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर चतरा के गंगा यमुनी तहजीब के साथ साथ संविधान और लोकतंत्र को बचाना है तो 13 नवम्बर को लालटेन छाप पर बटन दबाकर राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश को जिताना है। उन्होंने कहा कि सत्यानंद भोक्ता जी से कोई गलती हुई होगी तो उनके तरफ से मैं आप सबों से माफी मांगता हूं। मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि ना यहां कोई लोजपा है और ना कोई भोजपा इसलिए चुपचाप लालटेन छाप पर वोट देकर रश्मि प्रकाश को जिताना है। उन्होंने कहा कि, “मुझे विश्वास है कि रश्मि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उनकी उम्मीदवारी से लोगों में नई ऊर्जा का संचार होगा।