Monday, November 10, 2025
Homeखबर स्तम्भजयराम महतो ने जारी की उम्मीदवारों की 5वीं सूची कई प्रत्याशी बदले

जयराम महतो ने जारी की उम्मीदवारों की 5वीं सूची कई प्रत्याशी बदले

रांची : जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी कर दी है. इसमें 9 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है. बुधवार को पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की यह लिस्ट जारी की. कई उम्मीदवार भी बदल दिए गए हैं.

चतरा विधानसभा से अशोक भारती, तोरपा विधानसभा से विल्सन भेंगरा और कोलेबिरा सीट से पुनीत कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है. जमशेदपुर पश्चिमी, तोरपा, चतरा और सिमडेगा विधानसभा सीट के उम्मीदवार बदल दिए गए हैं. जेएलकेएम ने कोलेबिरा विधानसभा से पुनीत कुमार, जमशेदपुर पश्चिमी से तपन कुमार, बाघमारा से दीपक कुमार रवानी को चुनाव के मैदाम में उतारा है. गिरिडीह से नवीन आनंद चौरसिया, बगोदर से डॉ सलीम अंसारी, गुमला से निशा कुमारी भगत, लोहरदगा से किशोर उरांव को प्रत्याशी बनाया है.

क्रम उम्मीदवार का नाम विधानसभा सीट
1. अशोक भारती चतरा
2. विल्सन भेंगरा तोरपा
3. पुनीत कुमार कोलेबिरा
4. तपन कुमार जमशेदपुर पश्चिमी
5. दीपक कुमार रवानी बाघमारा
6. नवीन आनंद चौरसिया गिरिडीह
7. डॉ सलीम अंसारी बगोदर
8. निशा कुमारी भगत गुमला
9. किशोर उरांव लोहरदगा
RELATED ARTICLES

Most Popular