Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भगढ़वा से रांची आ रही बस से भारी मात्रा में गांजा बरामद

गढ़वा से रांची आ रही बस से भारी मात्रा में गांजा बरामद

रांची : गढ़वा से रांची आ रही बस से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, लोहरदगा एसपी हारिश बिन जमा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कुडू चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को एक बस से 23 किलो गांजा मिला. बरामद गांजा की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है.

वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है कि वह गांजा कहां से लेकर आ रहा था और इसकी सप्लाई कहां करनी थी. गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जगह चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है. इस दौरान लगातार नशीला पदार्थ और रुपये की बरामद हो रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular