Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भएसीबी ने इचाक की पंचायत सचिव को रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा

एसीबी ने इचाक की पंचायत सचिव को रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा

रांची : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने इचाक की पंचायत सचिव को रंगे हाथ पांच हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है.  हजारीबाग एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड स्थित इचाक की पंचायत सचिव खुशबु लता को गिरफ्तार किया. सोनिया देवी ने एसीबी को आवेदन देकर शिकायत की थी. सोनिया ने बताया कि उन्हें अबुआ आवास मिला है. आवास बनाने के लिए प्रथम किस्त इनके खाता में तीस हजार रूपये आया.

इसके बाद पंचायत सचिव खुशबु लता इनके घर पर आयी और बोली कि आवास निर्माण के लिए जो तीस हजार खाता में आया है, उससे पांच हजार रुपये निकालकर मुझे तुरंत दो. इसके बाद आगे से जो पैसा निकलेगा, उसमें से भी कमीशन देना पड़ेगा. एक आवास में मेरा तीस हजार कमीशन बनता है. अगर मेरा कमीशन नहीं दोगी तो आया पैसा वापस करवा देंगे. इसके बाद वादी ने एसीबी से इसकी शिकायत की थी. एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया तो घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी. इसके बाद एसीबी ने पंचायत सचिव को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular