Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भ23 से 27 तक मोराबादी में जेसोवा दिवाली मेला

23 से 27 तक मोराबादी में जेसोवा दिवाली मेला

 रांची : 23 से 27 अक्टूबर तक जेसोवा दिवाली मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को आइएएस क्लब में जेसोवा की प्रेसिडेंट ख्यांगते ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. ख्यांगते ने बताया कि झारखंड आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आगामी 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक दिवाली मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला मोरहाबादी मैदान में लगेगा. सुबह 11 से रात्रि 10 बजे तक चलेगा. इस मेले को लगाने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के कलाकारों को एक मंच देना है, जहां वह अपने उत्पादों को प्रदर्शन कर सकें. दिवाली मेला हर साल एसोसिएशन की ओर से लगाया जाता है.

पांच दिनों तक चलने वाले इस मेले में देशभर से स्टाल आ रहे हैं. मैसूर, जयपुर, कश्मीर, नागपुर, सिलीगुड़ी, भागलपुर जैसे कई शहरों के हैंडलूम वर्क के स्टाल लगाए जाएंगे और बड़ी संख्या में बुनकर भी भाग लेंगे और अपने हुनर से सबको परिचित कराएंगे. मेले में नाबार्ड और झारक्राफ्ट के भी स्टॉल लगाए जाएंगे. दिवाली मेले में फूड कोर्ट भी बनाया जा रहा है जिसमें तरह तरह के करीब 100 व्यंजनों का भी लोग लुत्फ उठा सकेंगे. रात्रि में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गिरजा देवी की शिष्या इंडियन कल्चर प्रोग्राम की प्रस्तुति देंगी.

साथ ही झारखंड के पाइका, छऊ नृत्य एवं नागपुरी संगीत से जुड़े कलाकार भी प्रस्तुति देंगे.प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से झारखंड आईएएस ऑफिसर वाइव्स एसोसिएशन की सचिव गायत्री सिंह, संयुक्त सचिव दिव्या श्रीनिवासन, कोषाध्यक्ष यामिनी, दीप्ति जयराज, निक्की टोप्पो, जे रविकुमार, जेसिना सिद्दीकी, अपर्णा शर्मा, सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular