Tuesday, December 10, 2024
Homeखबर स्तम्भआजसू ने 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे

आजसू ने 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे

रांची :आजसू ने अपने हिस्से की आठ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है| सिल्ली से सुदेश कुमार महतो, रामगढ़ से सुनीता चौधरी, लोहरदगा से नीरू शांति भगत, गोमिया से लंबोदर महतो, एससी सुरक्षित सीट जुगसलाई से रामचंद्र सहिस, मांडू से निर्मल महतो (तिवारी महतो), ईचागढ़ से हरेलाल महतो और पाकुड़ से अजहर इस्लाम को उम्मीदवार बनाया गया है|

एनडीए गठबंधन में आजसू के खाते में 10 सीटें आयी हैं| इनमें से दो सीटें मनोहरपुर व डुमरी को होल्ड पर रखा गया है| पार्टी ने एक रणनीति के तहत डुमरी को लेकर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है| डुमरी से जेकेएलएम के प्रमुख जयराम महतो चुनाव लड़ रहे हैं| यहां आजसू को दमदार उम्मीदवार की तलाश है| मनोहरपुर में भी पार्टी किसी कद्दावर व जमीनी नेता को टिकट देगी|

RELATED ARTICLES

Most Popular