Saturday, June 21, 2025
Homeखबर स्तम्भअपने हमशक्ल को देख हैरत में पड़ गए सीएम हेमंत सोरेन

अपने हमशक्ल को देख हैरत में पड़ गए सीएम हेमंत सोरेन

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से आज बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में उनके हमशक्ल हटिया के रंगमंचकर्मी मुन्ना लोहरा ने मुलाकात की. उन्हें देख मुख्यमंत्री हैरत में पड़ गए. मुन्ना लोहरा ने उनसे कहा कि ईश्वर की कृपा है कि मैं आपके जैसा दिखता हूं. मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं और आपको अपना आदर्श मानता हूं. मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे आपसे मिलने का अवसर प्राप्त हुआ. आपसे मिलना भी मेरे लिए सपने पूरा होने जैसा है. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को रंगमंच के कलाकारों की समस्याओं से अवगत कराया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर उनसे कहा कि रंगमंच के कलाकारों को उन्होंने काफी करीब से देखा है और उनकी सभी समस्याओं से अवगत भी हूं. आने वाले समय में झारखंड के कलाकारों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म दिला सकूं, इसके लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूंगा. झारखंड के कलाकारों एवं खिलाड़ियों में काफी क्षमताएं हैं. कई मौकों पर उनके कलाकार और खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है. झारखंड के रंगमंच से जुड़े कलाकार भी आगे चलकर सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें, इसके लिए राज्य सरकार बेहतर पॉलिसी बनाएगी. राज्य सरकार द्वारा रंगमंच के कलाकारों के सर्वांगीण विकास में यथासंभव सकारात्मक कार्य किए जाएंगे, इसका वे आज भरोसा देते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular