Monday, November 10, 2025
Homeखबर स्तम्भझारखंड में आज हो जायेगी विधानसभा चुनाव की घोषणा

झारखंड में आज हो जायेगी विधानसभा चुनाव की घोषणा

Ranchi : झारखंड में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जायेगी. चुनाव की घोषणा होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी. दरअसल इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने दोपहर तीन बजकर 30 मिनट में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा है. विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड के साथ महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव की घोषणा होगी. इसके अलावा चुनाव आयोग चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा करेगा, जिसमें मतदान की प्रक्रिया, चुनावी सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी.

बता दें कि 288 विधानसभा सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है. वहीं 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा हैपिछले दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग की टीम ने झारखंड का दौरा किया था. सभी पार्टियों से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया गया था. नेताओं ने दीपावली, छठ के अलावा राज्य गठन का हवाला देते हुए 15 नवंबर के बाद चुनाव कराने का अनुरोध किया था. इस बात की पूरी संभावना है कि झारखंड में अधिकतम तीन चरण में चुनाव कराये जायेंगे. 2019 में झारखंड में पांच चरण में चुनाव हुए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular