रांची :धुर्वा इलाके से लापता बच्चों अंश और अंशिका के परिजनों से मिलने रविवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी पहुंचीं। मंत्री ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
मौके पर उन्होंने झारखंड के डीजीपी से फोन पर बातचीत कर मामले में तेज़ और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश देने का आग्रह किया।
ज्ञात हो कि धुर्वा क्षेत्र से 2 जनवरी से दोनों बच्चे लापता हैं और अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। रांची पुलिस लगातार खोज अभियान में जुटी हुई है।
बच्चों के गायब होने को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा रोष है। इसी मुद्दे को लेकर अंश–अंशिका बचाव समिति ने धुर्वा बंद का आह्वान किया था, जिसका व्यापक असर भी देखा गया।