Sunday, January 11, 2026
Homeखबर स्तम्भएंटी क्राइम चेकिंग में गिरिडीह पुलिस की बड़ी सफलता-चोरी की बाइक के...

एंटी क्राइम चेकिंग में गिरिडीह पुलिस की बड़ी सफलता-चोरी की बाइक के साथ 5 गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

नेताजी चौक पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी चोरी की मोटरसाइकिल; बाइक माफिया गिरोह से जुड़े 6 में से 5 आरोपी गिरफ्तार

Highlights :

  • गिरिडीह के नेताजी चौक पर एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान कार्रवाई
  • चोरी की ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ दो युवक गिरफ्तार
  • पूछताछ में खुला पूरा बाइक चोरी और खरीद–फरोख्त का नेटवर्क
  • कुल 5 गिरफ्तार, एक आरोपी अब भी फरार
  • बाइक पर लगा था फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर
  • नगर थाना में दर्ज हुआ मामला, बाइक जब्त

विस्तार

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के नेताजी चौक के पास शुक्रवार रात एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस गिरोह का एक सदस्य मौके से फरार होने में सफल रहा। पूरी कार्रवाई की जानकारी डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी।

चेकिंग के दौरान दो युवक भगाकर भागने लगे, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

डीएसपी ने बताया कि एएसआई प्रमोद प्रसाद की टीम जब नेताजी चौक पर चेकिंग कर रही थी, तभी काले रंग की ग्लैमर बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे।सशस्त्र बलों की त्वरित कार्रवाई से दोनों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान

  • रविंद्र साव
  • विजय साव
    (दोनों सुगासार, पचंबा थाना क्षेत्र)

कागजात माँगे तो खुला पूरा चोरी का खेल

जब पुलिस ने बाइक के दस्तावेज मांगे तो दोनों युवक कोई भी कागज नहीं दिखा सके। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है।

उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल उन्होंने सत्यनारायण पाण्डेय और सुनील कुमार दास से 15 हजार रुपये में खरीदी थी।

बाइक खरीदफरोख्त की कड़ी सामने आई, दो और गिरफ्तार

दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने अलकापुरी से

  • सत्यनारायण पाण्डेय
  • सुनील कुमार दास
    को गिरफ्तार किया।

इनसे पूछताछ में पता चला कि उन्होंने बाइक मो. ताज हसन और मो. सदाब उर्फ मिठु से खरीदी थी, जिन्होंने बाइक का नंबर बदलकर इस्तेमाल करने की सलाह दी थी।

पांचवां आरोपी पकड़ा गया, एक फरार

अनुसंधान के दौरान पुलिस ने मो. ताज हसन को भी गिरफ्तार कर लिया,
जबकि मो. सदाब उर्फ मिठु अब भी फरार है। उसकी तलाश जारी है।

बाइक पर था फर्जी नंबर, असली रजिस्ट्रेशन अलग

जांच में यह भी सामने आया कि बाइक पर नकली नंबर प्लेट लगी थी और उसका वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर अलग है।

मामला नगर थाना कांड संख्या 07/26 (09 जनवरी 2026) के तहत भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया है। चोरी की बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पूरी टीम को पुलिस प्रशासन ने दी सराहना

यह पूरी कार्रवाई नगर थानेदार ज्ञान रंजन कुमार के नेतृत्व में की गई।
टीम में शामिल रहे

  • अरविंद कुमार सिंह
  • प्रमोद प्रसाद
  • शिव सागर रजक
  • महेश यादव
  • संजीव कुमार रजक
  • अजीत कुमार सिंह
  • शाहिद अंसारी

 

RELATED ARTICLES

Most Popular