जमुई, चकाई, धमदाहा, मनिहारी, पीरपैंती और कटोरिया सीट से उम्मीदवार मैदान में; JMM ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की सूची
हाइलाइट्स:
JMM ने बिहार विधानसभा चुनाव में उतारे 6 उम्मीदवार
पार्टी प्रमुख हेमंत सोरेन करेंगे प्रचार की कमान
20 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी गई
प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने दी जानकारी
कहा – NDA और INDIA गठबंधन दोनों में विरोधाभास है
विस्तार:
झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की औपचारिक घोषणा कर दी है। पार्टी ने राज्य के 6 विधानसभा क्षेत्रों — जमुई, चकाई, धमदाहा, मनिहारी, पीरपैंती और कटोरिया — से अपने उम्मीदवार उतारे हैं। रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी बिहार में अपनी राजनीतिक उपस्थिति को मजबूत करने के लिए इस बार पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरेगी।
हेमंत सोरेन संभालेंगे स्टार प्रचारकों की कमान
JMM ने बिहार चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है, जिसका नेतृत्व पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि इन सभी प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेज दी गई है, क्योंकि बिहार में झामुमो को राज्य स्तरीय दल की मान्यता प्राप्त नहीं है।
‘NDA और INDIA गठबंधन में विरोधाभास’ – सुप्रियो भट्टाचार्य
प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो बिहार की जनता को एक सशक्त विकल्प देना चाहता है। उन्होंने कहा- “एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों दलों में विरोधाभास है। जनता अब वैकल्पिक राजनीति चाहती है, और झामुमो उस उम्मीद को पूरा करेगा।”
