Wednesday, July 2, 2025
Homeखबर स्तम्भदेवघर हवाई अड्डे का नाम वहां के वीर सपूतों के नाम पर...

देवघर हवाई अड्डे का नाम वहां के वीर सपूतों के नाम पर रखा जाए, वफ्फ बिल मुस्लमानों को उनके व्यक्तिगत कानूनों और संपति अधिकारों से वंचित करने का एक हथियार है- कांग्रेस

रांची-  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम हुल दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देवघर एयरपोर्ट का नाम राज्य के वीर सपूतों के नाम पर किया जाए। जिस तरह कोलकाता एयरपोर्ट का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस, पटना का जयप्रकाश नारायण, उड़ीसा के दो मुख्य हवाई अड्डों का नाम बीजू पटनायक एवं वीर सुरेंद्र साई के नाम पर रखा गया है। उसी तरह संथाल परगना में बने देवघर हवाई अड्डे का नाम वहां के वीर सपूतों के नाम पर रखा जाए।

वक्फ बिल संशोधन के मामले उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज में मतभेद पैदा करना, समाज को बांटना और नफरत फैलाना चाहती है।वफ्फ बिल मुस्लमानों को उनके व्यक्तिगत कानूनों और संपति अधिकारों से वंचित करने का एक हथियार है। यह बिल संविधान पर हमला है। यह कदम सिर्फ मुस्लमानों को निशाना बनाकर किया जा रहा है लेकिन भविष्य में इसका इस्तेमाल अन्य समुदायों के खिलाफ भी किया जाएगा। यह बिल संविधान में आर्टिकल 25 के तहत दिए गए धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार वक्फ बोर्ड की संपतियों पर कब्जा करना चाहती है। 

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने लोकसभा में वक्तव्य दिया था वक्फ ट्रिव्यूनल के फैसले के खिलाफ कोई अपील नहीं हो सकती थी की जो सरासर झूठ था। वक्फ एक्ट 1995 की धारा 83 (9)  के तहत हाईकोर्ट में अपील की जा सकती है इससे यह साफ पता चलता है कि यह बिल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एक राजनीतिक एजेंडा है। संविधान की धारा 26 यह है कि धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी देता है लेकिन इस बिल के जरिये सरकार मुस्लमानों के धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही है।

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि देश में सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का काम केंद्र सरकार कर रही है।यह भारत देश की खूबसूरती है कि लोकसभा में अल्पसंख्यक समुदाय के सिर्फ 24 सांसद है लेकिन वक्फ बिल का विरोध धर्म से ऊपर उठकर 232 सांसदों ने किया है। लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत के दुरुपयोग की जब चर्चा होगी तब इसका उदाहरण वक्फ बिल होगा। बहुमत के गुरुर में भाजपा अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है,भाजपा के निर्णय के विरोध में लाखों की तादाद में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। इमरान प्रतापगढ़ी राजनीति में धूमकेतु की तरह उभरता हुआ सितारा है।

प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता द्वारा दिया गया बयान समाज के सामने झूठ की थाली सजा कर रखने के समान है,अगर जफर इस्लाम में ताकत है तो इमरान प्रतापगढ़ी के साथ आमने-सामने बैठकर वक्फ बिल पर चर्चा कर ले। अल्पसंख्यकों को बरगालाने के लिए भाजपा द्वारा दिए गए एजेंडे पर काम करना बंद करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular