Wednesday, July 2, 2025
Homeखबर स्तम्भहजारीबाग में अपराध पर लगेगा लगाम, पूरी खबर पढ़े

हजारीबाग में अपराध पर लगेगा लगाम, पूरी खबर पढ़े

हजारीबाग- हजारीबाग में अपराधियों की खैर नहीं। जिस तरह से हजारीबाग में अपराधी बेधड़क अपराध कर रहे है। इसको देखते हुए प्रशासन ने कमर कसते हुए शहरवासियों के लिए पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर 50 मोटरसाइकिलों पर तैनात 100 पुलिस जवानों की एक विशेष रक्षक उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है । ये 50 पैंथर शहर के गली-मोहल्ले में 24 घंटा करेंगे ड्यूटी, हर गतिविधियों पर रखेंगे नजर।

किसी भी इलाकें में कोई भी घटना हो तुरंत डायल करें 100। शहर में 15 दिनों में क्राइम बढ़ गया है। शहर के सीसीटीवी ठीक करवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के अनुसार अपराध पर नियंत्रण के लिए चौतरफा तैयारी की जा रही है। आने वाला समय तय करेगा कि हजारीबाग में बढ़ते क्राइम से प्रशासम कैसे निजात पाएगी। उत्तम यादव जैसे अपराधी जो सरेआम बंदूक दिखा कर लोगों का डरा धमका रहे है। प्रशासन इनसे कैसे छूटकारा दिलाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular