गिरिडीह- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के उत्तम स्वास्थ्य की कामना को लेकर आज पारसनाथ पर्वत स्थित मरांग बुरु दिशोम मांझी थान में आदिवासी समाज ने पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की। दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में इलाजरत दिशोम गुरु के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सैकड़ों की संख्या में पीरटांड़ और आसपास के ग्रामीण पहुंचे। मरांग बुरु संस्थान के तत्वावधान में बोंगा बुरु (धार्मिक अनुष्ठान) किया गया। पूजा के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन और ‘जोहार’ की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
दिसोम गुरु शिबू सोरेन के उत्तम स्वास्थ्य की कामना को लेकर पारसनाथ पर्वत स्थित मांझीथान में आदिवासी समाज ने किया पूजा अर्चना
RELATED ARTICLES