Tuesday, August 26, 2025
Homeक्राइमनवडीहा दमगी नदी पर बने पुल के नीचे दफन मिला 10 साल...

नवडीहा दमगी नदी पर बने पुल के नीचे दफन मिला 10 साल के मासूम का शव

गिरिडीह- जमुआ के नवडीहा ओपी इलाके के दमगी नदी पर बने पुल के नीचे दफन दस साल के मासूम का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव मिलने कि खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई   बताया जाता है कि उक्त स्थल पर कुछ लोगों ने कुत्तों को मंडराते हुए देखा। जिसके मामले की जानकारी ओपी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त स्थल पर मजदूरों से करीब पांच फीट गढ्ढा करने पर मासूम के शव को निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही जांच में जुट गई । मासूम की फिलहाल कोई पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular