Thursday, July 10, 2025
Homeखबर स्तम्भग्रामीणों ने मुखिया पर लगाया धांधली का आरोप, डीसी को आवेदन देकर...

ग्रामीणों ने मुखिया पर लगाया धांधली का आरोप, डीसी को आवेदन देकर किया कार्रवाई का मांग

गिरिडीह : जिले के जमुआ प्रखंड के चकमंजो पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत धांधली का आरोप लगा कर गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पंचायत के मुखिया एवं उनके पति द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से लाभ देने के नाम पर 25000 रुपए का मांग किया जा रहा है। वहीं जिन लाभुकों द्वारा उक्त मुखिया एवं उनके पति को पैसे नहीं दे रहे हैं, वह विभाग से मिलीभगत कर उनका नाम कटवा दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वैसे लाभुक जो योग्य नहीं हैं, मुखिया उन्हें तो पैसे लेकर लाभ दे देते हैं और उनका पक्का मकान बन जाता है। लेकिन उनके जैसे जरूरतमंद और गरीब लाभुक जिन्हें इस बरसात में भी टूटे छत के कारण भीगते हुए रहना पड़ता है और एक कमरे में छह सात लोग सोने को विवश हैं, वैसे लोगों को मुखिया लाभ देने के नाम पर 25000 रुपए मांगते हैं तो वे गरीब लोग कहां से दे पाएंगे।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इसे लेकर वह बीडीओ को भी लिखिए शिकायत कर चुके हैं और मिले भी हैं, लेकिन बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसे लेकर वे आज उपायुक्त को आवेदन दिए हैं और कार्रवाई का मांग किए हैं। मौके पर वार्ड सदस्य मो चुन्नू शेख, पंसस अजहरुद्दीन शेख, जेएसएलपीएस की किरण सिंह समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular