गिरिडीह : बारात से वापस लौट रही एक गाड़ी सीधे पेड़ से जा टकराई | इस हादसे में दो बारातियों की मौत हो गई जबकि चार बुरी तरह से घायल हो गए हैं | घटना गिरिडीह डुमरी पथ के जोड़ा पहाड़ी के पास की है | बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ जाने की वजह से ये दुर्घटना हुई है |
मृतकों में पीरटांड़ के कुम्हरलालो के रहने वाले संतोष कुमार वर्मा और मुफ्फसिल थाना इलाके के पालमो निवासी विनोद दास शामिल हैं | जबकि घायलों में कुम्हरलालो निवासी 44 वर्षीय खीरू वर्मा, 40 वर्षीय पप्पू वर्मा, 45 वर्षीय बबलू वर्मा, 40 वर्षीय प्रदीप वर्मा एवं 20 वर्षीय सोनू कुमार शामिल हैं | वही घटनास्थल पर दलबल के साथ पुलिस पहुंची और सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।