Saturday, April 26, 2025
Homeक्राइमढाई माह के जुड़वा बच्चों के साथ मां ने आग लगाकर की...

ढाई माह के जुड़वा बच्चों के साथ मां ने आग लगाकर की आत्महत्या

चतरा-  चतरा जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मां ने अपने दो जुड़वा बच्चों के साथ खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गया है। ये पूरा मामला जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के करिहारा गांव से जुड़ा है। जहां से यह हृदयविदारक घटना सामने आई। 22 वर्षीय शिवी देवी, पत्नी दिलीप यादव ने अपने ढाई माह के जुड़वा बच्चों के साथ आग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार, शिवी देवी का पति दिलीप यादव रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता था। आशंका जताई जा रही है कि मानसिक तनाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही एसआई रंजीत कुमार और एएसआई विनोद कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला और उसके दोनों शिशुओं प्रियांशु व दिव्यांशु के जले हुए शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, चतरा भेज दिया।

इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि शिवी देवी पिछले कुछ समय से तनाव में थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की असली वजह जानने का प्रयास कर रही है। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित जांच और पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं महिला किसी तरह के पारिवारिक या सामाजिक दबाव में तो नहीं थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular