हजारीबाग : झारखंड में कभी भी नगर निगम चुनाव को लेकर बिगुल बज सकता है इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी भी शुरू हो चुकी है जहां एक और प्रशासनिक तैयारी चल रही है तो दूसरी ओर गड़बड़ी को लेकर सवाल उठना शुरू हो गया है हजारीबाग नगर निगम के अंतर्गत आने वाले शिवपुरी वार्ड नंबर 22 के निवासी निशांत कुमार प्रधान ने अपर समाहर्ता सह वरीय नोडल पदाधिकारी नगर निगम को पत्राचार किया है. जिसमें बताया गया है कि सामान्य वर्ग के वोटरों को पिछड़ा वर्ग में बड़े पैमाने पर जोड़ा जा रहा है. जिसमें बड़ी साजिश होने की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि नगर निगम 2025 में जाति आरक्षण के लिए सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया था. इसे website पर प्रकाशित भी किया गया है. नगर निगम वार्ड नंबर 22 में बूथ संख्या 316, 317, 318, 319 ,320 और 321 समेत 322 है. जहां बढ़ी संख्या में मतदाता है. अचानक प्रत्येक बूथ के मतदाताओं की जांच की गई तो पाया गया कि बड़े पैमाने में सामान्य जाति के मतदाताओं की जाति को बदलकर पिछला वर्ग में तब्दील कर दिया गया है. निशांत प्रधान का कहना है कि लगभग ढाई सौ से अधिक मतदाताओं को चिन्हित भी किया गया है जो सामान्य वर्ग से हैं और उनको पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल किया गया है l
इसकी सूचना देने के बाद उपायुक्त कार्यालय से पत्राचार कर इस पूरे प्रकरण की जांच करने की बाद कही गई है. उपायुक्त कार्यालय हजारीबाग पत्रांक संख्या 249 में वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता हजारीबाग को शिकायत पर जांच करने का आदेश भी दिया गया है. ताकि और इसे सुधारा जा सके .
वार्ड चुनाव के ठीक पहले सामान्य जाति के मतदाताओं को पिछड़ी जाति में नाम जोड़ने को लेकर अनियमित प्रकाश में आई है. सभी वार्ड में जांच की जाए तो बड़ी अनियमितता भी सामने आ सकती है l