Wednesday, February 19, 2025
Homeखबर स्तम्भ"एक भारत श्रेष्ठ भारत" के युवा संगम कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के...

“एक भारत श्रेष्ठ भारत” के युवा संगम कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के युवाओं ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

रांची : एक भारत श्रेष्ठ भारत के युवा संगम कार्यक्रम के तहत आज राजभवन में उत्तराखंड के युवाओं ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान विचारों का आदान-प्रदान हुआ।

एक भारत श्रेष्ठ भारत के युवा संगम कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय प्रवास के क्रम में उत्तराखंड के युवाओं ने राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान युवाओं का संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर सांस्कृतिक और शैक्षिक विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत,युवा संगम कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसके तहत उत्तराखंड के युवाओं को झारखंड को जानने समझने का मौका मिला है। राज्यपाल ने कहा कि निश्चित रूप से इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं को देश के दूसरे राज्यों से जुड़ने का मौका मिलता है।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पहल पर वर्ष 2000 में झारखंड और उत्तराखंड का निर्माण एक साथ हुआ था। दोनों राज्यों में कई समानताएं हैं। उत्तराखंड को जहां देव भूमि कहा जाता है वही झारखंड को प्रकृति ने कई उपहार खुली हाथों से सौंपा है। उन्होंने कहा कि युवा संगम कार्यक्रम आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ करने का एक माध्यम है।

युवा संगम कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए युवाओं ने उत्तराखंड की विशेषताओं से अवगत कराया। युवाओं का कहना था कि झारखंड प्रवास के क्रम में उन्हें काफी सुखद अनुभव प्राप्त हो रहा है। युवाओं का मानना है कि प्रकृति ने दोनों राज्यों को कई समानताएं दी है। झारखंड आने पर उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिला है।

गौरतलाब है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के युवा संगम कार्यक्रम के तहत आईआईटी आईएसएम धनबाद की मेजबानी में उत्तराखंड के युवा पांच दिवसीय दौरे पर झारखंड में है। पांचवें संस्करण के इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को रांची में राज भवन और धनबाद के अलग-अलग कल हिस्सों को जानने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ है। इससे पहले झारखंड के युवा उत्तराखंड राज्य का दौरा कर चुके हैं।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular