Wednesday, February 19, 2025
Homeखबर स्तम्भस्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई

स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई

गिरिडीह : राष्ट्रीय युवा दिवस पर रविवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाचार्य आनंद कमल,पूर्व छात्र सी ए राकेश कुमार, रितेश सिन्हा एवं अरविंद त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर विवेकानंद जी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को युवाओं तक पहुंचाने एवं उन्हें प्रेरित करने हेतु प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।इस अवसर पर विद्यालय के काफी संख्या में पूर्व छात्र-छात्रा की उपस्थिति रही।कहा कि युवाओं में राष्ट्रीय एकता,सामाजिक समरसता और राष्ट्र सेवा की भावना को जागृत करना है।वर्तमान वर्ष का थीम राष्ट्र निर्माण के लिए युवा सशक्तिकरण है।यह युवाओं को भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करती है जो न केवल समृद्ध हो बल्कि पर्यावरण के प्रति भी संवेदनशील हो।

अरविंद त्रिवेदी ने कहा कि आज का दिन एक महान देशभक्त युवाओं की प्रेरणा स्रोत और ऐसे व्यक्ति को याद करने का है जिन्होंने भारत की संस्कृति और दर्शन को विश्व पटल पर पहुंचाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख नलिन कुमार,अजीत मिश्रा, मोनालिसा,अजय बगड़िया एवं समस्त आचार्य- दीदी उपस्थित थे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular