Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइमBREAKING NEWS- हथियार-कैश और नोट गिनने की मशीन बरामद, पूरी खबर पढ़े…

BREAKING NEWS- हथियार-कैश और नोट गिनने की मशीन बरामद, पूरी खबर पढ़े…

पटना: बिहार के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव  के पटना वाले ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा है। पुलिस ने गुरुवार (19 दिसंबर) तड़के छापेमारी किया। खगौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ठिकानों पर यह छापेमारी कि गई। राजद विधायक के भाई पिंकू पर पटना AIIMS के सुरक्षा अधिकारी पर गोली चलाने का आरोप है। जब इनके ठिकानों पर छापेमारी कि गई तो अवैध हथियार, जमीन के कागजात, नोट गिनने की मशीन और कैश समेत कई चीजें बरामद की गई हैं।

दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि खगौल थाना कांड संख्या 284/24 में कोर्ट से वारंट लेकर प्राथमिक अभियुक्त पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव के ठिकानों पर छापेमारी की किया गया है। अभी छापेमारी लगातार चल रही है। छापेमारी में ठिकानों से कुछ संदिग्ध सामान मिले हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular