RANCHI : धरती आबा बिरसा मुंडा के पोते मंगल सिंह मुंडा का देरा रात करीब 12.30 बजे निधन हो गया. मंगल मुंडा ने रिम्स में अंतिम सांस ली. उनके निधन से आदिवासी समुदाय के लोगों में शोक की लहर है. उनका अंतिम संस्कार खूंटी के उलिहातु गांव में होगा.
धरती आबा के वंशज मंगल मुंडा का निधन
RELATED ARTICLES