RANCHI : केंद्रीय महिला एवं बाल विकासमंत्री अन्नपूर्णा देवी आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय अभियान ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ का शुभारंभ करेंगी। इस दौरान ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ पोर्टल का अनावरण भी किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति में दी गई।
बाल विवाह के खिलाफ ली जाएगी सामूहिक शपथपीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बाल विवाह की रोकथाम के खिलाफ जागरुकता बढ़ाने और बाल विवाह की घटनाओं की प्रभावी रिपोर्टिंग के अभियान के मिशन का समर्थन करेगा। अन्नपूर्णा देवी बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक शपथ का भी नेतृत्व करेंगी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर भी उपस्थित रहेंगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना ‘बाल विवाह मुक्त’ देश हो अपनायह राष्ट्रीय अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 22 जनवरी, 2015 को शुरू की गई प्रमुख योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की सफलता से प्रेरित है। यह अभियान देश को बाल विवाह मुक्त बनाने पर केंद्रित है। यह अभियान विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए लड़कियों और महिलाओं के बीच शिक्षा, कौशल, उद्यम और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अनिवार्य साबित होगा।
बेटियों के सपनों की उड़ानकेंद्रीयमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने एक्स हैंडल पर मंगलवार को लिखा, ”हमारी बेटियों की आशाओं, आकांक्षाओं से भरे सपनों की उड़ान को खुला आसमान देने के लिए जरूरी है बाल विवाह के अभिशाप से मुक्त भारत। कल दिनांक 27 नवंबर को नई दिल्ली में बाल विवाह के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान के शुभारंभ में शामिल रहूंगी।”