Wednesday, February 19, 2025
Homeखबर स्तम्भमतगणना केंद्र की सुरक्षा में तैनात जवान की हार्ट अटैक से मौत

मतगणना केंद्र की सुरक्षा में तैनात जवान की हार्ट अटैक से मौत

खूंटी : खूंटी के बिरसा कॉलेज में विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए मतगणना केंद्र की सुरक्षा में तैनात खूंटी पुलिस के एक जवान जोहन होरो (59) की शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई।

वह मतगणना के दिन सुरक्षा के लिए बिरसा कॉलेज परिसर में वह तैनात था। ड्रॉप गेट के पास उसकी ड्यूटी थी। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। गेट के पास तैनात अन्य जवान तुरंत उसे निकटवर्ती सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और बताया कि जवान की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

जवान पश्चिम सिंहभूम जिला के जरायकेला थानांतर्गत रायकपाट गांव निवासी जोहन होरो वर्षों से खूंटी जिला बल में तैनात थे। रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे पुलिस लाइन ले जाया गया। जहां सलामी देने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular