Saturday, January 18, 2025
Homeखबर स्तम्भगुजरात के भरुच जिले में सड़क हादसा, छह की मौत, चार घायल

गुजरात के भरुच जिले में सड़क हादसा, छह की मौत, चार घायल

भरुच : गुजरात के भरुच जिले के जंबुसर-आमोद रोड पर सोमवार देररात कार और ट्रक की भिड़ंत में छह लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जंबुसर रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में दो महिला, दो बच्चे और दो पुरुष है। कार सवार सभी लोग भरुच के शुक्लतीर्थ मेला में हिस्सा लेने जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार, कार सवार भरुच जिले की जंबुसर तहसील के वेडच और पांचकडा गांव के निवासी सगे-संबंधी थे। सोमवार देररात मंगणाद के समीप जंबुसर-आमोद रोड पर खड़े ट्रक से उनकी कार जा टकराई। कार में कुल 10 लोग थे। इनमें से छह की मौत हो गई। चार लोगों को कार से बाहर निकालकर आपातकालीन सेवा 108 एम्बुलेंस से जंबुसर रेफरल हॉस्पिटल ले जाया गया।

जंबुसर थाने के निरीक्षक एवी पानमिया के मुताबिक मृतकों की पहचान कीर्तिका गोहिल (गांव अलादार, तहसील वागरा), सपना गोहिल, जयदेव गोहिल ( दोनों पाचकडा निवासी), हंसा यादव, संध्या यादव (दोनों निवासी वेडच), विवेक कुमार (निवासी टंकारी बंदर) के रूप में हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular