Saturday, January 18, 2025
Homeझारखंडरांची: रेलवे स्टेशन रोड से युवती का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी

रांची: रेलवे स्टेशन रोड से युवती का अपहरण, पुलिस तलाश में जुटी

रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के रांची रेलवे स्टेशन रोड से एक युवती का अपहरण होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, युवती अपनी मां के साथ दिल्ली से रांची आ रही थी। गुरुवार की सुबह करीब चार बजे ट्रेन से उतरकर मां-बेटी दोनों ऑटो पकड़ने के लिए स्टेशन से बाहर निकलीं। तभी अचानक एक ऑटो से युवती का अपहरण कर लिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही चुटिया थाना पुलिस ने युवती की मां के बयान के आधार पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम, सिटी डीएसपी के नेतृत्व में, छापेमारी कर रही है। खबर लिखे जाने तक युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से युवती की तलाश में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती गुमला जिले की रहने वाली है

RELATED ARTICLES

Most Popular