रांची : रांची के एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर उत्कर्ष कुमार मतदाताओं से अपील की है कि वह वोट करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने बताया कि मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मतदान केदो पर तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। विशेष परिस्थिति में मतदान केंद्र तक मतदाताओं को लाने के लिए वहां की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने मतदाताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जब वह मतदान केंद्र पर आएंगे तो उन्हें एक अच्छा माहौल मिलेगा।