Saturday, January 18, 2025
Homeखबर स्तम्भभाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहबादी ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहबादी ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

गिरिडीह : गिरिडीह विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहबादी का तूफानी दौरा लगातार जारी हैं. शहरी क्षेत्र धरियाडीह, झिंझरी मोहल्ला सहित कई वार्ड में जनसम्पर्क अभियान के दौरान उन्हें आपार जनसमर्थन प्राप्त हो रहा हैं.

इसी कड़ी में बुधवार को शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 में बूथ अध्यक्ष द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में स्थानीय लोगो ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. मौक़े पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि उनकी प्राथमिकता गिरिडीह का विकाश करना हैं.

ज़ब वह विधायक थे तो कई कल्याणकारी योजना ला कर लोगो को लाभवित किये थे. कुछ काम अधूरा रह गया था उसे पूरा करना हैं ज़ब आप लोगो का आशीर्वाद मिल जायेगा. उन्होंने लोगो से अनुरोध किया कि कल यानि गुरुवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम हैं लिहाजा इस कार्यक्रम में सभी को सम्मलित होना हैं. समारोह को कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने भी सम्बोधित किया. मौक़े पर उज्जवल, अनिल सिंह, विशाल, राजेश जायसवाल, टिंकू साव समेत बड़ी संख्या में वार्ड के सम्मानित लोग उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular