Saturday, January 18, 2025
Homeखबर स्तम्भ456 बूथों पर सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, एसपी ने संभाली कमान

456 बूथों पर सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, एसपी ने संभाली कमान

रामगढ़ : बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने सुरक्षा की कमान संभाली है। सोमवार की देर रात तक वह खुद फ्लैग मार्च में शामिल रहे। साथ ही पतरातू से लेकर बरकाकाना तक गली-गली पुलिस की टीम ने जांच की है। मंगलवार की सुबह से ही एसपी स्ट्रांग रूम में डिस्पैच सेंटर के पास मौजूद रहे। यहां उन्होंने पोलिंग पार्टी के साथ पुलिस फोर्स की टैगिंग की।

456 बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

एसपी ने बताया कि 456 बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। एसपी ने बताया कि पारा मिलिट्री फोर्स, सीएपीएफ के जवान और झारखंड पुलिस बाल सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी।

संवेदनशील इलाकों में पैरा मिलिट्री फोर्स लग रही गश्त

एसपी अजय कुमार ने बताया कि संवेदनशील बूथों पर पहले से ही पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। बड़कागांव, केरेडारी और पतरातू प्रखंड के संवेदनशील इलाकों में चार दिनों तक पारा मिलिट्री फोर्स सामाजिक तत्वों के खिलाफ छापेमारी कर रही है। इसके अलावा मतदान केंद्र के आसपास भी लगातार गश्त लगाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular