Saturday, January 18, 2025
Homeखबर स्तम्भ13 को होगा 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

13 को होगा 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

43 सीटों पर चुनाव प्रचार का थम गया भोंपू

झारखंड में पहले चरण के 43 सीटों पर चुनाव के लिए सोमवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. पहले चरण में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन सहित छह कैबिनेट मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, रामदास सोरेन, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, दीपक बिरूआ और बैद्यानाथ राम की प्रतिष्ठा दांव में लगी है.

पहले चरण में हेवीवेट उम्मीदवारों में सरयू राय, भानू प्रताप शाही, सीपी सिंह, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचंद्र चंद्रवंशी, केएन त्रिपाठी, राजा पीटर, के साथ पूर्व सीएम रघुवर दास की बहु पूर्णिमा दास, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहु रश्मि प्रकाश के भाग्य का फैसला होना है.

पहले चरण के चुनाव में कुल 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. 683 उम्मीदवारों 334 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. राष्ट्रीय दलों के 87 उम्मीदवार मैदान में हैं. झारखंड़ के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के 32 उम्मीदवार हैं. दूसरे राज्यों के मान्यता प्राप्त दलों से टिकट लेकर 42 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं. 188 उम्मीदवार गैर मान्यता प्राप्त निबंधित दलों से हैं. इसमें छह एससी और 20 एसटी सीटें शामिल हैं.
पहले चरण में 73 महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इसमें 34 महिला निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमा रही हैं. इस चरण में एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार के भाग्य का भी फैसला होना है. हटिया से थर्ड जेंडर उम्मीदवार नगमा रानी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular