रांची: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा तमाड़ विधानसभा सीट से जदयू और एनडीए प्रत्याशी गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर के समर्थन में किए गए चुनावी जनसभा पर गहरी आपत्ति दर्ज कराई है। रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य के पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा के हत्या के मामले में गोपाल कृष्ण पातर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के चार्ज सीटेट हैं। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश के गृह मंत्री को यह कतई शोभा नहीं देता है कि गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एजेंसी एनआईए जिस व्यक्ति को हत्या के मामले में चार्ज शीट किया है उसके पक्ष में वह प्रचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान सेना की जमीन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय जिस विष्णु अग्रवाल को बेल दिया था उस व्यक्ति के साथ देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रांची में तस्वीर साझा करती हैं। गोपाल कृष्ण पातर और विष्णु अग्रवाल के मामले पर झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस मैच फिक्सिंग की संज्ञा दी।