Saturday, January 18, 2025
Homeखबर स्तम्भप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमलेबाज है : सुखदेव भगत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमलेबाज है : सुखदेव भगत

रांची : संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमले के बाजीगर हैं। कहा कि प्रधानमंत्री रोटी बेटी माटी की बात करते हैं लेकिन झारखंड में रोटी के साथ वो गाय और बोटी की बात करने लगते है। प्रधानमंत्री जब बेटी की बात करते हैं तब वह मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसा का जिक्र नहीं करते। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी अस्मिता की बात करते हैं लेकिन सरना धर्म कोड को लागू करने के संबंध में वे कुछ नहीं बोलते हैं।

वहीं संसद भवन के उद्घाटन में देश की राष्ट्रपति और आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को वह निमंत्रण देना भूल जाते हैं।संवाददाता सम्मेलन के दौरान सेना से रिटायर कर्नल रोहित चौधरी ने कहां की बाटोगे तो काटोगे का नारा देने वाली भाजपा की सरकार ने सेना को भी बांट दिया है। अग्नि वीर योजना के कारण सेना अब बंट गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular