Saturday, January 18, 2025
Homeखबर स्तम्भमोराबादी स्थित हातमा सरना टोली में मतदाता जागरूकता अभियान किया गया

मोराबादी स्थित हातमा सरना टोली में मतदाता जागरूकता अभियान किया गया

रांची :राजधानी रांची के मोराबादी स्थित हातमा सरना टोली में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव सह प्रभारी शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति रही आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में पहान,पईनभोरा,कोटवार,महतो एवं आदिवासी समाज के अगुआगण उपस्थित रहें

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी सरकारों का दायित्व है कि आदिवासियों की संस्कृति को बचाए कई लोग आदिवासियों की संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं विदेशी घुसपैठ संकट बनकर इस संस्कृति पर छाए हुए हैं हमारे आदिवासी भाई बहन की संस्कृति मां की बेटी रोटी आज संकट में है उसको बचाने की जरूरत है बीजेपी का संकल्प है रोटी बेटी माटी की सुरक्षा करेंगे और जो आदिवासी सरना समिति की मांग है उसको जल्द पूरा करेंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular