रांची : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झामुमो, कांग्रेस और राजद को निशाने पर लिया. वे मंगलवार को रांची के रातू में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी शक्तिशाली रॉकेट है, जो झारखंड को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा. झारखंड से हमारा आत्मीयता का रिश्ता रहा है. जेएमएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब भी जेएमएम के हाथों पर राज्य गया, तब बर्बादी ही हुई. जेएमएम का मतलब जमकर मलाई मारो है. इन्होंने आदिवासियों का खून चूसा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य बनने के बाद अब तक 13 सीएम बनाए गए. इसमें से भाजपा के एक भी सीएम पर न केस हुआ और न ही कोई जेल गया.
बाबूलाल, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास पर किसी भी तरह की गड़बड़ी का आरोप नहीं लगा. भाजपा ने ही अलग राज्य बनाया. सिंह ने कहा कि झारखंड के विकास में तीन ब्रेकर झामुमो, कांग्रेस और राजद हैं. पीएम मोदी के कारण पूरी दुनिया में देश का नाम गूंज रहा है. धनतेरस के दिन विदेश में रखा भारत का 102 टन सोना वापस लाया गया. विश्व रैंकिंग में भारत पांचवें स्थान पर है. जल्द ही भारत तीसरे नंबर पर आ जाएगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी ने ही सबसे अधिक आदिवासियों का सम्मान किया है. आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया. बिरसा जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है. 62 हजार आदिवासी गांव के लिए अलग से योजना बनाई गई है. सभी तरह से आदिवासियों की चिंता की जा रही है