गिरिडीह : भारतीय जनता पार्टी के गिरिडीह प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहबादी के नामांकन सभा में केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण सह ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे यहां उपस्थित जनता और कार्यकर्त्ता को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वही करते हैं | वहीं कांग्रेस जो कहती है वह नहीं करती है. झारखंड में सरकार हेमंत की बनी तो वादा किया कि पांच लाख लोगों को रोजगार देंगे लेकिन दिया नहीं गया |उन्होंने कहा कि हम तो सभी के सुखी रहने की कामना करते हैं, सभी के स्वस्थ रहने की कामना करते हैं | उन्होंने कहा कि झारखंड की तरक्की की कामना करते हैं, लेकिन कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के रहते यह राज्य सुखी नहीं रह सकता | कहा कि हेमंत की सरकार में आज लगातार बहनों का अपमान हो रहा है. राहुल कहते हैं कि वे मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, मोहब्बत की दुकान | झारखंड में राहुल की दुकान इरफान अंसारी चला रहे हैं | कहा कि ये लोग मोहब्बत की दुकान चलाने की बात कर नफरत फैलाने में जुटे हैं |शिवराज सिंह ने कहा कि ये लोग नफरत के सौदागर हैं | ये सिर्फ नफरत फैला सकते हैं | ये रोज मां – बहन का अपमान करने वाले हैं अभी हमारी बहन सीता सोरेन को अपमानित किया | सीता सोरेन कौन हैं दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी, शिबू सोरेन की बहू और सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत की भाभी | हमारे यहां भाभी को मां का दर्जा दिया जाता है और इरफान अंसारी ने मां का अपमान कर दिया | कहा कि इन बातों को सुनकर दर्द होता है यहां बेटियां सुरक्षित नहीं हैं इस दौरान शिवराज ने हेमंत सोरेन की सरकार पर खूब हमला बोला सभा के दौरान प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने अपने प्रस्तावक के साथ गिरिडीह एसडीएम श्रीकांत बिस्पुते के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया | इस बाबत श्री शाहबादी ने बताया कि लोग जात-पात के को प्रमुखता ना देते हुए सभी स्वच्छ रूप से झारखंड को अगर बचाना है तो अपनाअपना मतदान करे इस दौरान छतीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज के अलावा विनय सिंह, श्याम प्रसाद, डॉ विनिता, मुकेश जालान, पूनम प्रकाश, पूनम देवी, संदीप डंगाईच, सुभाष सिन्हा, सुरेश मंडल समेत कई नेता मौजूद थे |